हिमाचल भवन’ की नीलामी की नौबत सुक्खू सरकार की नाकामी का नतीजा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की छवि को हर दिन सुखविंदर सिंह की सरकार मिट्टी में मिल रही है। सरकार हर मोर्चे पर फेल है जिसका नतीजा आज हाई कोर्ट द्वारा हिमाचल प्रदेश की शान के जाने वाले दिल्ली स्थित हिमाचल भवन के नीलामी के आदेश दिए गए हैं। यह बेहद शर्मनाक और सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया है जिसके कारण आज यह स्थिति आई। व्यवस्था परिवर्तन का दावा करने वाली सरकार ने व्यवस्था का ऐसा पतन किया जिसकी मिसाल हिमाचल में लंबे समय तक दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश सुक्खू सरकार के आने के बाद से ही हर दिन चर्चा में है। लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ जब यह चर्चा किसी सकारात्मक वजह से हुई हो हिमाचल की उपलब्धि की वजह से हुई हो। हर बार हिमाचल प्रदेश सरकार की किसी नाकामी या फिर किसी तुगलकी फरमान के चलते चर्चा में रहा। लेकिन इस बार हद हो गई जब हाई कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हिमाचल भवन जो दिल्ली में स्थित है को नीलाम करने के आदेश दे दिए हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है और सरकार को अपनी इस नाकामी को स्वीकार करना चाहिए। मुझे पता है इस बार भी मुख्यमंत्री बड़े आत्मविश्वास से कोई न कोई झूठ बोलेंगे किसी ने किसी प्रकार से प्रदेश के लोगों को गुमराह करेंगे और सारा दोष भारतीय जनता पार्टी पर डालने की कोशिश करेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री को अब इन चीजों से बाज जाना होगा। सरकार चलाने के बाद भी मुख्यमंत्री अब अपना दायित्व समझे और अपनी नाकामी को स्वीकार कर उसमें सुधार की पहल करें। प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी और अन्य संस्थाओं पर नजर बनाए और वह ध्यान रखें कि कहां क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार द्वारा अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा गया।