हिमाचल में इस महीने भी मिलेगी लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली
नहीं हो पाई बिजली उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी
डाटा कलेक्ट होने के बाद लागू होगी डीबीटी योजना
भविष्य में एक मीटर पर ही देनी है सरकार ने सबसिडी
इस महीने भी प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली पर सबसिडी लागू रहेगी। क्योंकि बिजली बोर्ड के पास उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी का डाटा नहीं पहुंचा है। कर्मचारियों के संघर्ष के चलते सरकार द्वारा लागू की जाने वाली योजना प्रभावित हुई है जिससे सरकार को नुकसान होगा। क्योंकि अभी भी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ जारी है। सूत्रों के अनुसार नवंबर महीने से उपभोक्ताओं को बिजली सबसिडी बंद होनी थी जिसको लेकर सरकार ने निर्देश दिए थे और इससे पहले उपभोक्ताओं का पूरा रिकॉर्ड मांगा गया था। यह ई-केवाईसी इसलिए सरकार करवाना चाहती है कि ताकि एक व्यक्ति को एक ही बिजली मीटर पर सबसिडी मिले और उसके द्वारा लगाए गए शेष बिजली मीटरों पर भी मिल रही सबसिडी को बंद किया जाए। ऐसे में सरकार ने फिर एक मीटर की सबसिडी सीधे बैंक खाते में देनी है।
सरकार की यह योजना है मगर वह इस महीने लागू नहीं हो पाएगी क्योंकि अभी तक बिजली बोर्ड यह आंकड़ा नहीं जुटा पाया है कि एक उपभोक्ता के नाम पर कितने बिजली मीटर हैं। प्रदेश भर में यह काम शुरू हो गया था परंतु यह आगे नहीं बढ़ पाया क्योंकि बिजली कर्मचारियों व अभियंताओंं ने संघर्ष छेड़ रखा है। बताया जाता है कि अभी कुछ स्थानों पर तो काम हो रहा है मगर अधिकांश में बंद है क्योंकि कर्मचारी वर्क टू रूल पर चल रहे हैं। अभी तक सरकार से उनकी बातचीत सफल नहीं हो पाई है और तब तक ई-केवाईसी का काम बंद चल रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिला है क्योंकि इस महीने भी उनको सभी मीटरों पर बिजली की सबसिडी मिलेगी।