हिमाचल में दो लाख 65 हजार राशन कार्ड बंद, यह रही वजह
ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा सस्ता राशन
सुनील समियाल-धर्मशाला
प्रदेश में ई-केवाईसी न करवाने के कारण से अधिक राशन ब्लॉक कर दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में दो लाख 65 राशन अधिक राशन कार्ड ब्लॉक होने से उपभोक्ताओं को राशन डिपो में मिलने वाले सस्ते राशन का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रदेश में करीब 80 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी किया है, लेकिन इसके बाद भी 20 प्रतिशत कार्ड धारकों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है।
किस जिला में कितने कार्ड ब्लॉक
बिलासपुर जिला में 22343, चंबा में 44550, हमीरपुर में 37095, कांगड़ा में 72864, ऊना में 48139, मंडी में 21243, शिमला में 4759, किन्नौर में 2164, कुल्लू में 2147, लाहुल-स्पीति में 5630, सिरमौर में 2619 और सोलन में 1395 और राशन कार्ड ई-केवाईसी न होने के कारण ब्लॉक किए हैं।
16 लाख 6500 धारकों ने करवाई ई-केवाईसी
प्रदेश में राशन कार्ड में 19 लाख 30 हजार राशन कार्ड धारक है, इसमें अभी तक 16 लाख 6500 राशन धारकों की ई-केवाईसी हुई है। दो लाख 65 हजार कार्ड धारकों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है।
ई-केवाईसी न करवाने से कार्ड ब्लॉक
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सह-निदेशक सुरेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि प्रदेश में जिन्होंने राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं करवाई है, ऐसे उपभोक्ताओं को राशन कार्ड को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया कर दिए है। प्रदेश में करीब दो लाख से अधिक राशन ब्लॉक कर दिए गए हैं।