हिमाचल में सभी जिलों में डे-केयर कैंसर सेंटर, केंद्र सरकार ने बजट में लिया फैसला
केंद्र सरकार ने बजट में हर जिला में खोलने का लिया है फैसला, कैंसर पीडि़त मरीजों सस्ती दवाएं
हिमाचल में कैंसर रोगियों के लिए केंद्र सरकार का बजट बड़ी भरपाई करने वाला साबित हो सकता है। केंद्र सरकार ने सभी जिलों में कैंसर अस्पताल स्थापित करने का फैसला किया है। इससे भविष्य में हिमाचल को 12 कैंसर अस्पताल मिल सकते हैं। केंद्र सरकार ने डे केयर कैंसर सेंटर खोलने की बात कही है। भविष्य में कैंसर से पीडि़त मरीजों को सभी जरूरी उपचार पास के अस्पतालों में मिल जाएंगे और उन्हें उपचार के लिए जिला से बाहर बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार के आगामी बजट में स्वास्थ्य जगत में की बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं और इसका व्यापक असर हिमाचल में भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा 36 जीवन रक्षक दवाओं के सीमा शुल्क में छूट की बात कह उन्होंने इनके सस्ता होने का रास्ता साफ कर दिया है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत मिशन में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंचना मिशन में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रावधान हुआ है। 2024-25 का संशोधित अनुमान में यह 3000 करोड़ था। मौजूदा बजट अनुमानों में इसे बढ़ाकर 4200 करोड़ किया है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के बजट में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके लिए 12500 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान हुआ है। अवसंरचना रखरखाव के बजट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। यह 7000 करोड़ रुपए बना हुआ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के बजट में 2024-25 के संशोधित अनुमानों के मुकाबले 1227 करोड़ रुपए का अधिक प्रावधान हुआ है।