हिमाचल में 162 करोड़ से बनेंगी 15 सडक़ें-पुल, नाबार्ड की सौगात पर PWD मंत्री ने किए एडीएस पर हस्ताक्षर
नाबार्ड की सौगात पर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किए एडीएस पर हस्ताक्षर
पीडब्ल्यूडी को नाबार्ड की सौगात पर एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल एंड एक्सपेंडिचर सेंक्शन (एडीएस) मिल गई है। नाबार्ड की मोहलत खत्म होने से दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एडीएस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस मंजूरी के साथ ही अब सभी 15 प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया का रास्ता खुल गया है। इन सडक़ों और पुलों का निर्माण 162 करोड़ रुपए से होगा। पीडब्ल्यूडी टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही मार्च महीने की श्ुारुआत में इनका निर्माण शुरू कर सकता है। गौरतलब है कि नाबार्ड ने हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में 15 सडक़ प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। इन प्रोजेक्ट में दो पुलों का भी निर्माण शामिल था। नाबार्ड ने सात जिलों में सडक़ निर्माण को मंजूरी दी है। इस मंजूरी में सोलन में पांच, ऊना में चार, शिमला में दो जबकि कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर को एक-एक सडक़ की मंजूरी मिली है। इन सडक़ों पर 14 जनवरी को मंजूरी मिली थी।
पीडब्ल्यूडी ने मंजूरी के बाद मंत्री विक्रमादित्य सिंह को फाइल प्रस्तावित की थी और सचिवालय से 13 फरवरी तक एडीएस की मंजूरी के साथ फाइल विभाग को वापस मिलनी थी। इस अवधि में एडीएस की मंजूरी नहीं मिलती, तो नाबार्ड इन प्रोजेक्ट को रद्द कर सकता है, लेकिन तय समय पर मंजूरी मिल गई है। नाबार्ड से मौजूदा वित्तीय वर्ष में हिमाचल को 50 सडक़ और पुलों के प्रोजेक्ट मिल चुके हैं। इन सभी प्रोजेक्ट का निर्माण 457 करोड़ रुपए से होना है। इनमें 295 करोड़ रुपए के 35 प्रोजेक्ट को सितंबर महीने में मंजूरी मिली थी। इन सभी प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है