अटक गया पठानकोट-शाहपुर फोरलेन का काम
जसूर से पक्का टियाला तक सफर करना रिस्की; हर पल हादसे का डर, धीमी गति चल रहे काम से परेशान
उपमंडल नूरपुर के तहत बन रहे फोरलेन सडक़ के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों से लोग परेशान है । इस निर्माणाधीन सडक़ पर सफर करना खतरों भरा है। कंडवाल से लेकर भेडख़ड्ड तक 28 किलोमीटर लंबे फोरलेन के ज्यादातर हिस्सों में सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं है, परंतु पठानकोट की ओर जाते समय जसूर से पक्का टियाला तक सफर रिस्की है। अपनी समय अवधि से लगभग छह महीने से ज्यादा समय हो जाने पर भी यह फोरलेन सडक़ पूरी तरह नहीं बन पाया है। उपमंडल नूरपुर के तहत पठानकोट-मंडी फोरलेन सडक़ परियोजना के तहत कंडवाल से लेकर भेडख़ड्ड तक लगभग 28 किलोमीटर लंबे फोरलेन का काम मई 2022 को शुरू हुआ था और इसे मई 2024 में पूरा होना था, परंतु इसके निर्माण कार्य की निर्धारित समय अवधि के छह माह गुजरने पर भी पूरा नहीं हो पाएगा। इसका एनएचएआई के अधिकारियों के पास कोई संतोषजनक जबाव नहीं है।
दिसंबर तक पूरा करेंगे काम
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला ने बताया कि जसूर से कंडवाल तक फोरलेन सडक़ का काम तेजी से चला है और इसे दिसंबर माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
धूल भरी आंधी से लोग परेशान
जसूर के निकट छतरोली, राजा का बाग, नागाबाड़ी व पक्का टियाला के पास फोरलेन निर्माणाधीन है, जिससे यहां दुर्घटनाओं की आशंका है। सडक़ पर उड़ती धूल से राहगीर, दोपहिया वाहन चालक व किनारे रहने वाले लोगों को मुशिकलें हो रही है ।
जसूर में फंसा फ्लाइओवर
जसूर से लेकर कंडवाल तक सडक़ पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने से अकसर जाम लग रहा है। उधर , जसूर में बन रहा फ्लाईओवर पिछले करीब अढ़ाई वर्षों से अधूरा पड़ा है, जिससे कस्बा जसूर के व्यापार पर विपरीत असर पड़ा है।