अब पांच दिन धर्मशाला से चलेगी सरकार, मंत्रियों-विधायकों संग पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र तपोवन में कल से, सर्द मौसम में सरकार और विपक्ष के बीच गरमागर्मी होने के पूरे आसार
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार सुबह 11 बजे से धर्मशाला के तपोवन में शुरू हो रहा है। यह चौदहवीं विधानसभा का सातवां सेशन होगा। इसके लिए हिमाचल सरकार अगले पांच दिन अब धर्मशाला में होगी। विधानसभा सत्र के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार दोपहर बाद धर्मशाला पहुंच रहे हैं। संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान सोमवार को ही धर्मशाला पहुंच गए हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी अब धर्मशाला में हैं। मंगलवार को ही मुख्यमंत्री के साथ अन्य मंत्री और विधायक भी पहुंच जाएंगे। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना चीफ सेक्रेटरी कान्फ्रेंस के लिए दिल्ली गए थे और वहां से सीधे धर्मशाला आ रहे हैं, इसलिए अब अगले पांच दिन सरकार धर्मशाला से चलेगी। बुधवार से शुरू हो रहे सत्र में मंगलवार शाम को कांग्रेस और भाजपा विधायक दल अपनी रणनीति बनाएंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होटल धौलाधार में लेंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंगलवार शाम सात बजे भाजपा विधायक दल की बैठक धर्मशाला में करेंगे।
विपक्षी दल भाजपा ने सत्र के पहले दिन ही धर्मशाला में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला कर रखा है, इसलिए इसी अनुसार सदन के लिए भी रणनीति बनेगी। शिमला में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में 11 विधायक नहीं आ पाए थे। भाजपा के नौ विधायकों का मामला अब भी स्पीकर के पास लंबित है और इसकी चर्चा विधायक दल में संभव है। धर्मशाला के तपोवन में पहली बार शून्यकाल यानी जीरो आवर भी शुरू किया जा रहा है।