अब बिजली मित्र रखेगी सरकार, CM का विधानसभा सत्र के दौरान ऐलान, दूर होगी स्टाफ की कमी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि प्रदेश सरकार जल्द ही बिजली मित्रों की भर्ती करेगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान श्रीनयनादेवी जी से विधायक रणधीर शर्मा द्वारा बिजली बोर्ड में स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाए जाने पर कहा कि चयन आयोग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया काफी लंबी होती है। ऐसे में सरकार जल्द ही बिजली मित्र भर्ती करेगी, ताकि फील्ड में स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके। उन्होंने इस संबंध में विपक्ष के सुझावों का भी स्वागत किया और कहा कि विपक्ष के सभी विधायकों को इस तरह के सकारात्मक सुझाव देने चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल और पंजाब की सीमा पर स्थित उन सभी घरों को बिजली के मीटर दे दिए जाएंगे, जिनका एनओसी पंजाब से मिल जाएगा। इससे पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने शून्यकाल के दौरान श्रीनयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की भारी कमी और इससे उनके क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय बिजली आपूर्ति में दिक्कत आना समझ आता है, लेकिन उनके चुनाव क्षेत्र में पूरे सालभर बिजली आपूर्ति में बाधा एक आम बात है।
उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने पर इसे ठीक करने वाला बिजली बोर्ड के पास कोई नहीं है। ऐसे में खासकर बच्चों और बुजुर्गों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। रणधीर शर्मा ने कहा कि बिजली की सुचारू सप्लाई न होने के कारण पेयजल आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस सारी समस्या के लिए बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की कमी जिम्मेदार हैं। इस संबंध में सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिएं।