अमृतसर में नशे की बड़ी खेप पकड़ी पाकिस्तान से आई 23 किलो हेरोइन अमेरिका से हुई थी डील आरोपी भाग निकला
सीमा पार से आई नशे की बड़ी खेप अमृतसर के एक गांव में पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस ने 23 किलो हेरोइन बरामद की है, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। यह ड्रग्स अमेरिका में बैठे नशा तस्कर ने मंगवाई थी।
पंजाब के अमृतसर के एक गांव से नशे की बड़ी खेप मिली है। जिला देहाती पुलिस ने कस्बा जंडियाला गुरु के गांव देवीदास पुरा गांव से 23 किलो हेरोइन की खेप बरामद की है। इस मामले में साहिलप्रीत सिंह नाम के युवक को नामजद किया गया है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम लगातार विभिन्न स्थानों पर रेड कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी साहिलप्रीत सिंह अमेरिका में बैठे ड्रग तस्कर जसमीत सिंह उर्फ लकी के लिए काम करता है। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से तस्करों की ओर से बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप भेजी गई है, जिसे आरोपी साहिलप्रीत सिंह ने रिसीव कर ठिकाने लगाया था। इसी सूचना के तहत पुलिस की टीम ने देवीदास पुरा में रेड की थी। हालांकि आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकला, लेकिन उसके ठिकाने से हेरोइन की खेप बरामद की गई, जिसका कुल वजन 23 किलो है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमेरिका में बैठे तस्कर लकी आरोपी साहिलप्रीत को आदेश देता था, उसी के मुताबिक नशे की खेप को ठिकाने लगाता था। बाद में उसी की कहने पर आगे सप्लाई कर देता था। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने पर और भी रिकवरी होने की संभावना है।