आज सवा लाख छात्र देंगे परख परीक्षा, तीसरी, छठी-नौवीं कक्षा के होनहारों को कितना ज्ञान, स्थिति होगी साफ
समग्र विकास के लिए प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा और ज्ञान का विश्लेषण (परख) राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के तहत आज बुधवार को देश भर सहित हिमाचल प्रदेश में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश में आज बुधवार को होने वाले राष्ट्रीय सर्वेक्षण में राज्य भर के 1215 स्कूलों के एक लाख नौ हज़ार 356 के करीब छात्र परख टेस्ट देंगे। परख सर्वेक्षण के दौरान 1200 से अधिक ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जो कि परीक्षा की सामग्री ले जाने व लाने का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा परीक्षाओं का संचालन करवाने का जिम्मा डीएलएड यानी जेबीटी के प्रशिक्षु अध्यापकों के सीनियर छात्रों को सौंपा गया है। इस बार छात्रों का राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख का टेस्ट भी ओएमआर सीट में ही लिया जाएगा।
इससे पहले हिमाचल प्रदेश में परख टेस्ट-2024 की तैयारी के लिए तीन-तीन बार मॉक टेस्ट आयोजित करवाए जा चुके हैं, जिसमें तीसरी व अंतिम बार सरकारी के साथ-साथ राज्य के सभी प्राइवेट स्कूलों में भी टेस्ट करवाया जा चुका है। बहरहाल अब देखना यह अहम होगा कि तीन वर्षों के बाद हो रहे टेस्ट से शिक्षा में टॉप-3 में रहने वाला हिमाचल प्रदेश 21वें स्थान से कहां तक वापसी कर पाता है, या फिर से फीसड्डी की लिस्ट में रह जाता है।
एग्जाम टाइमिंग: साढ़े 10 से 12 बजे तक
राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख के लिए सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों का भी चयन किया गया है। मॉक टेस्ट 90-90 मिनट का होगा, जो कि साढ़े 10 से 12 बजे तक करवाया जाएगा। जबकि नौंवीं कक्षा का मॉक टेस्ट 120 मिनट का रहेगा, जो कि 11 बजे से एक बजे तक करवाया जाएगा।
इन विषयों में होगा मूल्यांकन
परख टेस्ट में 1215 स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे। मॉक टेस्ट