आसाराम 17 दिन की पैरोल पर जोधपुर जेल से रिहा, महाराष्ट्र के लिए रवाना
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में जीवन की आखिरी सांस तक जेल की सजा काट रहे आसाराम दूसरी बार इलाज के लिए महाराष्ट्र रवाना हुए। दरअसल, आसाराम की पैरोल अवधि को हाल ही में 17 दिन के लिए बढ़ाया गया था। इसमें 15 दिन इलाज और दो दिन सफर की इजाजत दी गई थी।
बता दें कि बुधवार को एयरपोर्ट पर आसाराम को आईसीयू एंबुलेंस में लाया गया। इस दौरान आसाराम ने मीडिया के सामने गुलाब की माला ऊपर कर मीडिया का अभिवादन किया और काफी खुश नजर आए। हालांकि, आसाराम बीमारी के चलते काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। एंबुलेंस में आसाराम के रक्त चाप की जांच करने के बाद व्हील चेयर पर उनको एयरपोर्ट के भीतर ले जाया गया।
क्या है मामला?
आसाराम को साल 2013 में यौन उत्पीड़न के एक मामले में दोषी पाया गया था। उन्हें धारा-376 (बलात्कार) और धारा-377 (अप्राकृतिक कृत्य) के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। यह मामला एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म से जुड़ा था, जो उनके जोधपुर स्थित आश्रम में पढ़ाई कर रही थी।
क्या है पैरोल की शर्तें👇
पैरोल केवल 17 दिनों के लिए है
आसाराम को कानून का पूरी तरह पालन करना होगा
पैरोल की अवधि खत्म होते ही उन्हें वापस जेल लौटना होगा
किसी भी गैरकानूनी गतिविधि या विवाद में फंसने पर उनकी पैरोल रद्द हो सकती है