ई-केवाईसी करवाने के लिए अब पांच साल तक के बच्चों को छूट, खाद्य आपूर्ति विभाग ने लिया फैसला
हिमाचल प्रदेश में पांच साल आयु से कम उपभोक्ताओं और बच्चों को खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से ई-केवाईसी करवाने के लिए छूट दी जा रही है।
राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी। –
अब हिमाचल प्रदेश में पांच साल आयु से कम उपभोक्ताओं और बच्चों को खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से ई-केवाईसी करवाने के लिए छूट दी जा रही है। हिमाचल में ई-केवाईसी करवाने का काम अब जोरों से चल रहा है। वहीं प्रदेश के अब उपभोक्ताओं को पांच से कम बच्चों को ई-केवाईसी करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ई-केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड का अपडेट होना जरूरी है, पांच साल तक बच्चों के आधार कार्ड अपडेट न होने के चलते कुछ उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। इसके चलते विभाग ने अब उपभोक्ताओं को बच्चों की ई-केवाईसी न होने पर छूट देना शुरू कर दी है।
हाल ही में खाद्य आपूर्ति विभाग ने प्रदेशभर में दो लाख के करीब राशन कार्डों की ई-केवाईसी न होने से चलते ब्लॉक कर दिए गए थे। इसके बाद अब ई-केवाईसी करवाने वाले उपभोक्ताओं को राशन कार्डाें को अनब्लॉक करने के प्रक्रिया चलाई जा रही है। उपभोक्ताओं का राहत देने के लिए और आसानी से ई-केवाईसी करवाने के लिए विभाग की ओर से एप भी लॉन्च किया गया है। कार्ड ब्लॉक होने के बाद कांगड़ा में अब तक 85 प्रतिशत ई-केवाईसी पूरी हुई है और अब भी राशन कार्डों को अनब्लॉक करने का कार्य चल रहा है।
अब प्रदेश में पांच साल से कम बच्चों के आधार अपडेट न होने के कारण ई-केवाईसी करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते किसी किसी बच्चे की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है