ऊना अपहरण प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार
ऊना मुख्यालय के साथ लगते अपर अरनियाला गांव के युवक से मारपीट व अपहरण मामले में पुलिस ने एक युवती सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले में गुरुवार रात हिरासत में लिए दो युवकों को ऊना की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने मामले में एक युवती व युवक को मंडी जिला के हनोगी में राउंडअप करने पर सफलता पाई है और देर शाम उन्हें ऊना लाया है। पुलिस ने मामले में अगवा किए युवक की हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि अरनियाला गांव के हरदीप सिंह के परिजनों ने पुलिस थाना ऊना में 26 फरवरी को अपने बेटे हरदीप के 23 फरवरी की रात को अपहरण व मारपीट की शिकायत पुलिस में दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 27 फरवरी को मनप्रीत उर्फ मनी को हरोली क्षेत्र से तथा तरणजीत को देहलां गांव से हिरासत में लिया था, जिन्हें ऊना की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इस मामले में वांछित वंश उर्फ बंटू तथा एक युवती को मंडी जिला के हनोगी से पुलिस राउंडअप कर ऊना लाई है। पिछले चार दिनों से आरोपियों की लोकेशन चंडीगढ़, खरड़, लुधियाना, मौरिंड़ा आ रही थी। इसके बाद दो आरोपियों को ऊना जिला व दो को मंडी जिला से हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगवा किए गए युवक के मोबाइल भी चंडीगढ़ में किसी को बेच दिए गए थे। इस मामले में सबूतों को जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है,जो कि पुलिस पूछताछ के दौरान जुटाई गई जानकारी के आधार पर आरोपियों द्वारा अपराध के स्थल पर साक्ष्यों को जुटाएगी। पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। इसमें अगवा किए युवक की हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।