ऊर्जा निगम के तीन अफसरों पर एफआईआर, एक सस्पेंड
एमडी हरिकेश मीणा, डायरेक्टर पर्सनल शिव प्रताप सिंह
हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में शिमला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शिमला पुलिस ने मामले की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन कार्यालय का रिकार्ड भी सील किया है। सरकार ने पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर देशराज को विमल नेगी मामले में सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन के दौरान उनका हैडक्वार्टर सचिव ऊर्जा के कार्यालय में रहेगा। देर शाम सरकार ने ये आदेश किए हैं। चीफ इंजीनियर विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग एवं डीजीपी और शिमला पुलिस को मामले की शिकायत भेजी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना न्यू शिमला में विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी निवासी वीपीओ कटगांव तहसील निचार जिला किन्नौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 मार्च को लापता विमल नेगी उनका पार्थिक शरीर बिलासपुर में भाखड़ा डैम में होने की सूचना उन्हें मिली है।
विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने शिकायत पत्र में बताया कि उनके पति पिछले छह माह से पावर कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त व दुव्र्यवहार किया जा रहा था। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें उक्त अधिकारियों द्वारा जानबूझकर रात को देर तक कार्य करने के लिए मजबूर किया जा रहा था और बीमार होने पर भी चिकित्सा हेतु अवकाश नहीं दिया जा रहा था। उनके पति विमल नेगी को अधिकारियों द्वारा बार-बार प्रशासनिक कार्रवाई की धमकी दी जा रही थी जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया है। वहीं, पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर धारा 108ए 3 5 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर