एक और शूटर अरेस्ट, पुलिस ने अदालत में किया पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने अदालत में किया पेश, 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
बिलासपुर गोलीकांड में एक और शूटर गिरफ्तार हुआ है। इससे पहले एक शूटर की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे में कुल चार में से दो शूटर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि शेष दो शूटरों की धरपकड़ के लिए एसआईटी ने पूरा जाल बिछाया है। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां बरसाने वाले आरोपी 24 वर्षीय अजय कुमार निवासी गोयला कलां तहसील बादली जिला झज्जर हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शूटर सागर को उठाया था। अब शेष दो आरोपियों अमन उर्फ काकू पहलवान और बॉबी की धरपकड़ के लिए अभियान चल रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे। गत दिवस हरियाणा से गिरफ्तार किए गए दूसरे शूटर अजय कुमार को पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि इससे पहले गिरफ्तार किए गए शूटर सागर और मनजीत नड्डा, रोहित राणा तथा रितेश शर्मा पहले ही न्यायिक हिरासत में हैं।
पुलिस द्वारा अब तक की गई छानबीन में यह सामने आया है कि इस गोलीकांड के मुख्य शूटर अमन पिछले करीब एक महीने से बिलासपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में ठहरा था जबकि अजय व सागर 13 मार्च शाम को ही बिलासपुर आए थे। अमन ने ही यहां की सारी रैकी थी। अभी तक हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि अमन को पूर्व विधायक पर हमले की सुपारी किसने दी थी। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है और मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे सात अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी हुए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।