एक मकान संग दो गोशालाएं स्वाह, बेघर हुए तीन परिवार
नेरवा। एक के बाद एक अग्निकांड की घटनाओं से नेरवा के लोग सिहर उठे हैं। बीते एक माह में इस क्षेत्र में करीब आधा दर्जन अग्निकांड की घटनाओं में जहां करोड़ों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ चुकी है, वहीं सात मवेशी भी जिंदा जल चुके हैं। अब गुरुवार रात को भी ग्राम पंचायत किरण के क्योंथोली गांव में आग लगने से चार कमरों का एक रिहायशी मकान और दो गोशालाएं जलकर राख हो गई।
अग्निकांड की इस घटना में तीन परिवार बेघर हो गए है। यह आग आधी रात आई बजे के करीब पेश आई। मकान से आग की लपटे उठती देख ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एकत्रित होकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, परंतु पूरा मकान राख के ढेर में तब्दील हो गया। आग से लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है ।