एसआईटी करेगी फिरौती प्रकरण की जांच
पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर एएसपी की अध्यक्षता में सात सदसीय टीम गठित
जिला ऊना के व्यवसायी से फिरौती मांगने के मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने इस मामले की जांच के लिए एएसपी ऊना संजीव भाटिया के नेतृत्व में सात सदसीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है। सात सदसीय एसआईटी फिरौती मामले की गहनता से जांच पड़ताल करेगी व मामले में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाएगी। गौरतलब है कि ऊना के एक व्यवसायी से फिरौती मांगी गई थी। फिरौती अदा न करने पर एक शार्प शूटर द्वारा उसकी हत्या के लिए भी योजना बनाई गई थी। हालांकि पंजाब पुलिस द्वारा जालंधर में उक्त शार्प शूटर को अपने एक सहयोगी के साथ हथियारों सहित हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद पंजाब पुलिस की पूछताछ के दौरान ही शार्प शूटर ने ऊना में एक व्यवसायी को फिरौती देने के लिए धमकी दिए जाने की बात कबूली थी, लेकिन उक्त व्यवसायी द्वारा फिरौती न देने पर उसे सबक सिखाने के लिए हत्या किए जाने की प्लानिंग की बात भी सामने आई थी। जिसमें उक्त शार्प शूटर ने ऊना में रैली करने व एक पिस्टल भी छिपाकर रखने की बात पंजाब पुलिस की पूछताछ में कबूली थी।
मीडिया में इस संबंध में समाचारों के प्रकाशित होने के बाद उपमुख्यमंत्री ने पूरे मामले का कड़ा संज्ञान लिया था व पुलिस प्रशासन को ऐसे असमाजिक तत्त्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की हिदायत जारी की थी, जिसके बाद जिला पुलिस ऊना हरकत में आई थी तथा समाचारों में प्रकाशित मामले का संज्ञान लेते हुए ऊना पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें राजस्थान जेल में बंद आरोपी रवि बलाचोरिया व पंजाब के गढ़शंकर निवासी दो शार्प शूटर मनजोत