ऑनलाइन हाजिरी लगाने में हमीरपुर अव्वल, मोबाइल ऐप की अटेंडेंस 97 फीसदी दर्ज
प्रदेश भर में जिला के प्रारंभिक शिक्षा विभाग का डंका, मोबाइल ऐप की अटेंडेंस 97 फीसदी दर्ज
प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर मोबाइल ऐप के माध्यम से हाजिरी लगाने में प्रदेश भर में अव्वल रहा है। वर्ष 2024-25 में प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर की मोबाइल ऐप की हाजिरी 97 फीसदी दर्ज की गई है, जो कि प्रदेश भर में सबसे अधिक थी। इसके लिए हमीरपुर जिला के सभी प्राइमरी व मिडल स्कूल के मुखिया बधाई के पात्र हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने सभी स्कूल मुखियाओं को इसके लिए शुभकामनाएं दीं हैं और नए सत्र में 100 फीसदी ऑनलाइन हाजिरी करने के निर्देश दिए हैं। हमीरपुर जिला में करीब 432 प्राइमरी स्कूलों और 112 मिडल स्कूलों में छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन सरकारी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की वीएसके पोर्टल में शिफ्ट ऐप पर हाजिरी लगाई जा रही है। गत मार्च माह में हमीरपुर जिला की मोबाइल ऐप के माध्यम से 97 फीसदी हाजिरी दर्ज की गई है, जो कि पूरे प्रदेश भर में टॉप पर रही है। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर कमल किशोर भारती को शिक्षा निदेशालय की ओर से शाबाशी मिली है। शिक्षा उपनिदेशक ने सभी स्कूल मुखियाओं को नए शैक्षणिक सत्र से मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन हाजिरी 100 फीसदी करने की अपील की है, ताकि हमीरपुर जिला मोबाइल ऐप पर 100 फीसदी हाजिरी पूरा करने वाला पहला जिला बन सके।
गौरतलब हे कि नए शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी मोबाइल ऐप के माध्यम से लगाई जा रही है। ऐप पर हाजिरी लगाते ही विद्या समीक्षा केंद्र में पूरा डाटा छात्रों और शिक्षकों का ट्रांसफर हो जाता है। ऐप के माध्यम से छात्रों व शिक्षकों के आने-जाने का पूरा हिसाब रखा जा रहा है।