कनाडा में ट्रूडो का इस्तीफा, गाजा में युद्ध रुका: ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने से अबतक, दुनिया में क्या बदला
ऐसे में यह जानना अहम है कि ट्रंप के नवंबर में चुनाव जीतने से लेकर 20 जनवरी को उनके शपथग्रहण तक, इस दौरान दुनिया में क्या-क्या बड़े बदलाव हुए हैं? इन बदलावों का अमेरिका और दुनिया के लिए क्या असर है? साथ ही इन बदलावों में ट्रंप की क्या भूमिका रही? आइये जानते हैं
इस्राइल के बेंजामिन नेतन्याहू, अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के जस्टिन ट्रूडो।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण कुछ घंटों में शुरू हो जाएगा। इस बीच पूरी दुनिया की निगाहें उनके अगले चार साल के कार्यकाल की योजनाओं पर रहेंगी। ट्रंप खुद शपथग्रहण के बाद संबोधन में अपनी योजनाओं का ब्योरा रखेंगे। दरअसल, जबसे डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं, दुनिया में उथल-पुथल का माहौल है। खासकर वैश्विक मामलों में उनके रुख की अनिश्चितताओं को देखते हुए।
ट्रंप ने राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ही कई वादे किए थे। फिर चाहे वह रूस-यूक्रेन संघर्ष को इसके अंत तक ले जाने का वादा हो या हमास को इस्राइल से संघर्ष न रोक पाने की स्थिति में तबाह करने की धमकी देने का दावा। उनकी ऐसी ही कुछ बातों के बाद दुनिया में बड़े स्तर पर राजनीतिक बदलाव हुए हैं।
ऐसे में यह जानना अहम है कि ट्रंप के नवंबर में चुनाव जीतने से लेकर 20 जनवरी को उनके शपथग्रहण तक, इस दौरान दुनिया में क्या-क्या बड़े बदलाव हुए हैं? इन बदलावों का अमेरिका और दुनिया के लिए क्या असर है? साथ ही इन बदलावों में ट्रंप की क्या भूमिका रही? आइये जानते हैं.