करोड़ों हड़पने वाला पंजाब में काबू; पांवटा साहिब के व्यापारी से ठगे थे 35 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पांवटा साहिब के एक व्यापारी से लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस टीम ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी गुरमीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि गुरमीत सिंह ने उसे 35 लाख रुपए देने थे, जिसके बदले में गुरमीत सिंह ने शिकायतकर्ता को बैंक चेक दिए थे, लेकिन जब शिकायतकर्ता बैंक पहुंचा, तो बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि चेक पर लिखी तारीख से पहले ही गुरमीत का खाता बंद कर दिया गया था। इस दौरान शिकायतकर्ता प्रणीत बहारी ने बताया कि गुरमीत सिंह ने थोड़े-थोड़े करके ठगी से उससे 35 लाख रुपए कर्ज के रूप में लिए थे तथा उसके एवज में उसके द्वारा चेक दिए गए।
इस दौरान प्रणीत बहारी ने बताया कि जब उसने आरोपी गुरमीत सिंह से अपने पैसे वापस मांगे, तो वह टालता रहा। आरोपी अपना घर व अन्य चीजों को बेचकर पंजाब चला गया। साथ ही बैंक अकाउंट भी बंद करवा गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस थाना पांवटा में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर गुरमीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया तथा उसे अदालत में पेश कर उसका चार दिन का पुलिस रिमांड लिया। पांवटा साहिब के 20 से अधिक अन्य लोगों ने भी इस मामले के बाद गुरमीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिसने कई लोगों को इसी तरह के बैंक चेक दिए थे। एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।