कहां से आया लोन का पैसा होटल मालिक से पूछताछ
करोड़ों की रकम का रिकार्ड खंगाल रही विजिलेंस
बैंक लोन का पैसा कहां-कहां लगाया गया है इसको लेकर विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है। होटल बनाने के नाम करोड़ों के लोन फर्जीबाड़े की जांच के लिए विजिलेंस मुख्यालय में सोमवार को मेसर्स हिमालय स्नो विलेज और मेसर्स होटल लेक पैलेस के मालिक युद्ध चंद बैंस को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। विजिलेंस मुख्यालय में शनिवार को विजिलेंस की एसआईटी ने होटल मालिक युद्ध चंद बैंस से करीब सात घंटे तक पूछताछ की। युद्ध चंद बैंस सुबह करीब साड़े दस बजे विजिलेंस मुख्यालय में जांच में शामिल होने के लिए पहुंच गए थे।
सुबह 11से लेकर शाम छह बजे तक होटल मालिक युद्ध चंद बैंस से करोड़ों के लोन मामले को लेकर विजिलेंस के अधिकारियों ने पूछताछ की। होटल मालिक युद्ध चंद बैंस ने बैंक लोन का पैसा कहां-कहां लगाया है इसको लेकर पूछताछ की है। होटल बनाने के नाम 20 करोड़ के लोन घोटाले की जांच एसपी विरेंद्र कालिया को सौंपी गई है। लोन घोटाले की जांच के लिए विजिलेंस की ओर बैंकों के अधिकारियों को भी प्रपत्र जारी किए हैं। विजिलेंस ने करोड़ों के लोन घोटाले को लेकर जांच शुरू कर दी है।