काँगड़ा के कुठमां में चरस के साथ युवक गिरफ्तार
गगल। पुलिस थाना गगल की टीम ने गस्त के दौरान एक युवक को 112.6 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान अखिल कुमार (21) के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए गगल थाना प्रभारी उधम सिंह ने बताया कि रात को पुलिस की टीम ने ASI प्रमोद सिंह के नेतृत्व में शनिदेव मंदिर कुठमा के पास गस्त पर थी। रात 10 बजे के करीब एक युवक जो पैदल गगल की तरफ आ रहा था वह पुलिस को देखकर पीछे मुड़ा और भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसने अपनी जेब से कुछ निकालकर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और कुठमा पंचायत प्रधान रवि कुमार की मौजूदगी में युवक द्वारा फेंकी गई चरस को बरामद किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और पुलिस थाना गगल के अधिन आने वाली 31 पंचायतों को नशा मुक्त करेंगे।