10.2 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » काँगड़ा रेल पर भारी NHAI की जिद, अथॉरिटी ने ट्रैक के ऊपर पहाड़ी पर रखे बड़े पत्थर, नहीं चल पा रही ट्रेन
Himachal

काँगड़ा रेल पर भारी NHAI की जिद, अथॉरिटी ने ट्रैक के ऊपर पहाड़ी पर रखे बड़े पत्थर, नहीं चल पा रही ट्रेन

काँगड़ा रेल पर भारी NHAI की जिद, अथॉरिटी ने ट्रैक के ऊपर पहाड़ी पर रखे बड़े पत्थर, नहीं चल पा रही ट्रेन

रानीताल में अथॉरिटी ने ट्रैक के ऊपर पहाड़ी पर रखे बड़े पत्थर, कांगड़ा से पठानकोट नहीं चल पा रही ट्रेन
पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। एनएचएआई और रेलवे के बीच अड़ंगा फंसा होने की वजह से ट्रेन चल नहीं पाई है। कांगड़ा रेलवे स्टेशन से बैजनाथ तक तो ट्रेन चली, लेकिन कांगड़ा से पठानकोट ट्रेन नहीं पहुंच पाई। मिली जानकारी के अनुसार एनएचएआई द्वारा किमी 84.8.9 पर रेलवे ट्रैक के नजदीक रानीताल के ऊपर भारी पत्थर रख दिए हैं। रेलवे के बार-बार अनुरोध के बावजूद एनएचएआई ने इन खतरनाक चट्टानों को अभी तक नहीं हटाया है। माना जा रहा है कि ये चलती ट्रेनों पर गिर सकती हैं। लोगों का कहना है कि इस सारे ट्रैक को दुरुस्त कर इसे सुचारू किया जाए और इन खतरा बनी हुई चट्टानों को भी हटाया जाए। इस रूट पर अधिकांश ग्रामीण रेलवे पर ही निर्भर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ 100 मीटर ट्रैक को ही दुरुस्त करना है अगर वह ठीक हो तो कांगड़ा से नूरपुर ट्रेन को चालू किया जा सकता है। इस मसले को सांसद राजीव भारद्वाज ने भी संसद में उठाया कि नूरपुर से कांगड़ा तक रेल की बहाली हो, क्योंकि यह रेलवे ट्रैक पिछले तीन-चार महीने से बंद पड़ा है। चक्की पुल का कार्य भी मार्च तक कंप्लीट करने की बात की जा रही है, पर कार्य की गति धीमी है ।
तीन महीने बाद भी नहीं सुधरे हालात
बरसात में रानीताल के पास फोरलेन के काम के चलते रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा था, तीन महीने बाद भी इसे दुरुस्त नहीं किया गया है। ज्वालामुखी मंदिर (रानीताल) रेलवे स्टेशन से लेकर जसूर तक बस सुविधा कम होने पर यहां के लोग अधिकतर रेलगाड़ी में ही सफर करते हैं। माता के भक्त रानीताल रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं

Related posts

500 रुपए की खरीद पर लें पक्का बिल, त्योहार में बंपर सेल पर बर्दाश्त नहीं होगी टैक्स चोरी

Nation News Desk

मुख्यमंत्री ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दीं कई सौगातें ,बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग के नए उप-मंडल कार्यालय का उद्घाटन किया

Nation News Desk

चम्बा तीसा मार्ग पर दो किलो से अधिक चरस के साथ पकड़ा निजी बस में सवार व्यक्ति

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!