काँगड़ा : 15 ABVP कार्यकर्ताओं पर दर्ज करवाई एफआईआर, यह है मामला
शिक्षा बोर्ड कार्यालय में की थी तोडफ़ोड़, कर्मियों से धक्कामुक्की का आरोप
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में सोमवार को जमा दो रिजल्ट में त्रुटि व सभी परीक्षाओं में बढ़ाई गई फीस के संबंध में हुए धरने के दौरान आंदोलन के चलते छात्र संघ के 14 युवाओं के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में पुलिस को दी अपनी शिकायत में हिसंक धरना-प्रदर्शन, बोर्ड कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार, धक्कामुक्की व शिक्षा बोर्ड परिसर में तोडफ़ोड़ के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर युवाओं के खिलाफ मामला कर लिया है। एबीवीपी ने छात्रों पर दबाव बनाने की बात कहते हुए राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दे दी है। अब एनएसयूआई भी कूद पड़ी है और उन्होंने एबीवीपी के उग्र आंदोलन को गलत बताया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में सोमवार को एक छात्र संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद बोर्ड प्रबंधन द्वारा धरने में मौजूद विद्यार्थयों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज करवा दी गई। यह एफआईआर मौके पर रिकार्ड वीडियो के आधार पर दर्ज करवाई गई है। बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मुख्य गेट को जबरदस्ती क्षति पहुंचाई गई। इस दौरान गेट पर तैनात कर्मचारियों को चोटें आई और बोर्ड स्टाफ के साथ अभद्रता भी की गई। पुलिस थाना धर्मशाला के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा बनाए गए मामले के वीडियो के आधार पर 15 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।