कांगड़ा-रानीताल फोरलेन पर अटका रियूंद का पुल
दिसंबर तक खोलने के दावे झूठे, अभी तक एक बड़े पुल की ड्राइंग ही फाइनल नहीं
कछियारी से रानीताल तक फोरलेन के सफर के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। टनल के पास रियूंद पुल के बनने में देरी की वजह से इस फोरलेन को अभी चालू नहीं किया जा सकेगा। अलबत्ता कछियारी से रानीताल तक दिसंबर 2024 तक कार्य मुकम्मल होने का दावा किया जा रहा था। सुरंग के दोनों छोर एनएएचआई पहले ही खोल चुकी है अब अंदरुनी कार्य को तीव्र गति से कंप्लीट किया जा रहा है। रियूंद पुल के बन जाने के बाद ही कछियारी से टनल के पास सडक़ को सुरंग के साथ जोड़ा जा सकेगा।
माना जा रहा है कि इसमें करीब एक साल का वक्त लग सकता है, लेकिन एनएएचआई के अधिकारी मार्च 2025 तक इसे कंप्लीट करने की बात कर रहे हैं । अभी इस पुल की ड्राइंग क्लियर होनी है। माना जा रहा है कि यह डिजाइन एक हफ्ते तक अपू्रव होकर के एनएएचआई अधिकारियों को मिल जाएगा और यह कहा जा रहा है कि मार्च माह तक इस पुल को बना दिया जाएगा। वैसे मेन जंक्शन कछियारी से वाया जोगीपुर कांगड़ा की सडक़ को लोक निर्माण विभाग कांगड़ा ने मखमली बना दिया है, ताकि फोरलेन से जाने वाले कांगड़ा के लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े ।
कांगड़ा से टांडा रोड चकाचक
कांगड़ा से टांडा मार्ग को भी पूरा दुरुस्त कर दिया है, जहां बड़े पैमाने पर फ्लाइओवर का काम लगा होने के कारण से यह रोड बंद पड़ा था। अब इस फ्लाइओवर का भी कार्य लगभग मुकम्मल हो गया है। कछियारी रानीताल फोरलेन मार्ग को देखें तो दौलतपुर के करीब एक किलोमीटर हिस्से को एनएएचआई ने डंपिंग साइट बनाया है। अलबत्ता उस रोड का कार्य क्लियर हो गया है। अगर सुरंग का अंदरूनी कार्य पूरा हो जाए, तो बाकी रोड लगभग क्लियर है।