“
कुल्लू मे 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, युवक की मौके पर मौत
आनी क्षेत्र के साथ सटे सिराज विधानसभा के दूरदराज क्षेत्र छतरी में पेश आए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा छतरी रानाबाग आनी सड़क पर पेश आया है। जहां छतरी से आनी की ओर आ रही एक ऑल्टो कार नंबर HP 35C 0143 अनियंत्रित होकर सड़क से 500 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आनी क्षेत्र के चवाई शरोगी निवासी छोटू लाल उम्र 38 पुत्र हरि सिंह के तौर पर हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शवर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में एक ही व्यक्ति सवार था। हादसे की जानकारी लोगों को शनिवार सुबह 9 बजे के करीब लगी। आसपास के स्थानीय लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना पहाड़ी से नीचे उतरकर शव को खाई से बाहर निकाला। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार छतरी महेश शर्मा ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।