कोर्ट में बहस के दौरान वकील को आया हार्ट अटैक हुई मौत
अक्टूबर 22nd, 2024 3:22 pm
बिहार के बक्सर व्यवहार न्यायालय के एक न्यायालय में मंगलवार को बहस करते हुए एक वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र तिवारी का हृदयाघात से निधन हो गया है। वह 66 वर्ष के थे। न्यायालय सूत्रों के अनुसार बभनी निवासी सुरेंद्र तिवारी अपने एक केस के मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दशम के न्यायालय में आज 11.35 बजे बहस कर रहे थे कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। न्यायाधीश राकेश कुमार राकेश ने दौड़कर उनको इलाज के लिए चिकित्सक बुलवाया। न्यायालय में पदस्थापित चिकित्सक ने उनका प्रारंभिक इलाज किया। साथ ही श्री तिवारी का सीपीआर भी किया गया लेकिन उनका होश नहीं आ सका । तुरंत उन्हें न्यायाधीश की ही निजी कार से न्यायालय कर्मियों ने यहां सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुरेंद्र तिवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन तिवारी के भतीजे थे। पटना विश्वविद्यालय से विधि स्नातक कर न्यायालय में 40 साल से प्रैक्टिस कर रहे थे। न्यायालय में वेद, अद्वेत, धर्म ध्यान आदि का दिनभर होने वाली चर्चा में भी वह भाग लिया करते थे। उनके निधन की खबर सुनते ही न्यायालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। न्यायाधीशों से लेकर अधिवक्ता व कर्मचारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और अचानक हुई मौत से सदमे में आ गए। स्वर्गीय तिवारी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। शहर में उनका आवास एम वी कॉलेज के पास चरित्रवन में है।