कोलकाता से शिमला तक चिट्टे का नेटवर्क, शिमला पुलिस ने तोड़ी चेन
शिमला पुलिस ने तोड़ी चेन, शाह गैंग ने सोशल मीडिया से बनाया था उत्तर भारत में गिरोह
शिमला पुलिस ने कोलकात्ता से शिमला तक बनी चिट्टा तस्करी की चेन को धवस्त किया है। शाह गैंग ने सोशल मीडिया से उत्तर भारत में नशा तस्कारी का चेन का नेटवर्क बनाया था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ड्रग्स माफिया हिमाचल बल्कि पूरे उत्तर भारत में अपनी जड़ें फैला चुका था। शिमला पुलिस ने जांच में पाया है कि यह गिरोह संगठित सप्लाई चेन की तरह काम कर रहा था। शाह गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स और ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई चेन तैयार की थी। शिमला पुलिस ने मामले की कड़ी को जोड़ते हुए शाह गैंग के अब तक 16 तस्करों को गिरफ्तार किया है। शाह गैंग से जुड़े अभी ओर तस्कारों का भी पुलिस पता लगा रही है।
पुलिस की जांच में शाह गैंग से जुड़े अभी और खुलासे हो सकते हैं। शिमला पुलिस आने वाले दिनों में शाह गैंग और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है। शिमला पुलिस ने उन्नत साइबर जांच उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए ड्रग्स सप्लाई चेन के सरगना संदीप शाह को 16 जनवरी को कोलकात्ता से गिरफ्तार किया। संदीप शाह ने खुद को बचाने के लिए फर्जी नाम का सहारा लिया था। शाह को कोलकाता से एयरलिफ्ट करके शिमला लाया गया। इसके बाद 19 जनवरी, 2025 को शाह के मुख्य सहयोगी नीरज कश्यप (साउथ दिल्ली के महरौली निवासी), को भी गिरफ्तार किया गया। शिमला पुलिस ने मिशन क्लीन अभियान के तहत एक और शाह गैंग के नाम से चल रहे एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है
पिछले चार साल से राजधानी में नशे का कारोबार
एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि शाह गैंग आरोपियों के पास से जब्त किए गए उपकरणों की जांच में यह पता चला है