खजियार चम्बा भरमोर पठानकोट हाइवे पर डंडे से फोड़ा सिर टांडा रैफर
चीलबंगला में संदिग्ध आरोपी ने किया हमला, लोगों ने पुलिस के हवाले किया हमलावर
ग्राम पंचायत चीलबंगला में गुरुवार देर शाम अजनबी ने ग्रामीण के सिर पर डंडे का वार कर घायल कर दिया। घायल ग्रामीण को मेडिकल कालेज चंबा में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैेफर कर दिया है। घटना का पता चलते ही ग्रामीणों ने हरकत में आते हुए अजनबी की तलाश में अभियान चलाया। शुक्रवार सवेरे ग्रामीणों ने जंगल में छिपे अजनबी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों की पिटाई के कारण अजनबी को काफी चोटें आई हैं। पुलिस की पूछताछ में ग्रामीण पर हमला करने वाले की पहचान गुरचरण सिंह जिला लखनपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई है। गुरचरण सिंह का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार चीलबंगला पंचायत के प्रघुंडा गांव का पवन कुमार अपने दोस्त केवल कुमार के संग कार में बैठा था। इसी दौरान इलाके में एक अजनबी को घूमता देख पवन कुमार का माथा ठनका। पवन कुमार ने कार से उतरकर अजनबी से नाम व पता पूछने का प्रयास किया।
इसी बीच अजनबी व्यक्ति ने हाथ में हाथ में पकड़े डंडे से पवन कुमार के सिर पर वार कर दिया। इससे पवन कुमार का सिर फूट गया। पवन कुमार पर अजनबी के हमले से सहमे केवल कुमार ने कार में बैठकर अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देने के बाद अजनबी मौके से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद केवल कुमार ने घायल पवन कुमार को कार में डालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। मगर रात के अंधेरे में अजनबी का कोई पता नहीं चल पाया। शुक्रवार सवेरे ग्रामीणों ने अजनबी को नजदीकी जंगल से तलाश कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिस अजनबी से पूछताछ कर रही है। बहरहाल, चीलबंगला पंचायत में अजनबी ने ग्रामीण पर हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया