खनिज से लदे ट्रकों पर पत्थरबाजी करते नजर आई पुलिस, वीडियो वायरल, तीन सस्पेंड
💥 बड़ी खबर💥
खनिज से लदे ट्रकों पर पत्थरबाजी करते नजर आई पुलिस, वीडियो वायरल, तीन सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी लोडेड ट्रकों पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं, जो अवैध खनन या बिना परमिट के खनिज परिवहन से जुड़े ट्रकों को रोकने की कोशिश के दौरान रिकॉर्ड किया गया है। देर रात पुलिस खनिज से लदे ट्रकों को रोकने का प्रयास कर रही है, ट्रक न रोकने पर उस पर पत्थरबाजी करते नजर आ रही है पुलिस। वीडियो अधिकारियों तक पहुंचते ही हड़कंप मच गया। सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (SP) ने तत्काल एक्शन लिया।रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के थाना प्रभारी को तुरंत हटा दिया गया और पत्थरबाजी करते दिखे तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।