गगल एयरपोर्ट-आईटी पार्क का गूगल अर्थ प्लान दिखाएगा फोरलेन को रास्ता
हवाई अड्डे के ऊपरी हिस्से से फोरलेन बनाने की सहमति, जल्द भूमि चिन्हित कर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेगा एनएचएआई
नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई की ओर से गगल एयरपोर्ट व धर्मशाला आईटी पार्क के गूगल अर्थ मैप प्लान को स्टडी करके फोरलेन को भूमि चिन्हित की जाएगी। एनएचएआई की ओर से उक्त दोनों महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट के साथ-साथ अन्य प्रोजेक्ट के गूगल मैप प्लान जिला कांगड़ा प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी से मांगें गए हैं। अब इस बात को लेकर भी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है कि कांगड़ा एयरपोर्ट के ऊपरी हिस्से से फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। इसमें यह भी महत्त्वपूर्ण है कि फोरलेन का निमार्ण को कांगड़ा एयरपोर्ट व आईटी पार्क के बीच से निकालने की संभावनाएं देखी जा रही हैं। मंडी-पठानकोट एनएच की एलाइनमेंट को लेकर स्थिति स्पष्ट होने से लोगों में चल रही असमंजस की स्थिति भी अब थम जाएगी। वहीं, एनएचएआई की ओर से जल्द ही भूमि चिन्हित कर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
एनएचएआई की ओर से पठानकोट-मंडी फोरलेन को एयरपोर्ट के नोर्थ जोन यानी धर्मशाला-चैतडू की ऊपरी तरफ से आगे बढऩे की सहमति प्रदान कर दी है। एनएचएआई के अधिकारियों की ओर से अब प्रशासन से एयरपोर्ट व आईटी पार्क के गूगल प्लान को मांगा गया है, जिसके आधार पर जमीन को फाइनल रूप से चिन्हित किया जा सकें। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सूरजेवाला ने बताया कि फोरलेन की बदली एलाईनमेंट में भूमि फाईनल करने के लिए एयरपोर्ट व आईटी पार्क के गूगल अर्थ मैप प्लान को स्टडी किया जाएगा। दोनों प्रोजेक्ट के बीच से फोरलेन की संभावनाएं तलाशी जाएंगी