गगल एयरपोर्ट से इंडिगो की नई फ्लाइट, इस माह से मिलेगी सुविधा
अप्रैल माह में मिलेगी लोगों को सुविधा
कांगड़ा एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं में वृद्धि होने जा रही है। इंडिगो ने अप्रैल से शुरू होने वाली एक अतिरिक्त उड़ान का ऑनलाइन शेड्यूल जारी कर दिया है। खास बात यह है कि कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहले 01:40 पर लास्ट उड़ान भरी जाती थी, लेकिन अब 4:20 पर भी कांगड़ा से दिल्ली के लिए इंडिगो का जहाज उड़ान भरेगा और यह जहाज 5:55 पर दिल्ली पहुंचेगा। कांगड़ा हवाई अड्डे पर गर्मियों में शुरू होने वाले पर्यटन सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कांगड़ा से दिल्ली, जयपुर, देहरादून के लिए करीब छह अतिरिक्त हवाई सेवाएं शुरू होने वाली हैं।
कांगड़ा हवाई अड्डे पर सन राइज से सन सेट तक जहाज चलाने की योजना है। आने वाले दिनों में नोयडा से धर्मशाला, धर्मशाला से जयपुर और धर्मशाला से देहरादून के लिए भी हवाई यात्रा शुरू होगी। इसके अलावा स्पाइसजेट भी दिल्ली के लिए दो नई फ्लाइट शुरू करने वाली है। इसी के मद्देनजर यहां सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी है, जिससे 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
कम हो सकता है किराया
एलायंस एयर की कांगड़ा से शिमला के लिए चल रही उड्डान के किराए में भी कमी होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका अभी कम से कम किराया 2271 रुपए है, जो घटकर 1700 तक आ सकता है