ग्रीन टैक्स से करोड़ों रुपए की कमाई, पर पार्किंग सुविधा नाममात्र
मनाली में जाम से परेशान हो रहे पर्यटक
पर्यटन विभाग को टैक्स अदा करने का भी नहीं मिल रहा कोई लाभ
हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता को निहारने के लिए जहां हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी यहां पहुंचते हैं। वहीं, सैलानियों को यहां पर हरियाली से भरा वातावरण मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीन टैक्स बैरियर की स्थापना की गई है। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी पर्यटन विभाग द्वारा ग्रीन टैक्स बैरियर स्थापित किया गया है, ताकि मनाली आने पर सैलानियों को पार्किंग की सुविधा रहे, इसे लेकर भी व्यवस्था तो की गई है, लेकिन मनाली पहुंचने वाला हर सैलानी आज पार्किंग की सुविधा न मिलने पर हताश है और मनाली में जाम का एक बड़ा कारण भी पार्किंग की सुविधा का कम होना बना हुआ है। वहीं, ग्रीन टैक्स देने के बाद भी सैलानियों को अगर सुविधा न मिले तो इस टैक्स को लेने का फिर क्या लाभ। ऐसे में अब सरकार को पर्यटन नगरी मनाली में बेहतर व्यवस्था खासतौर पर पार्किंग को लेकर एक्शन प्लान बनाने की जरूरत है।
बीते साल की कमाई
पर्यटन विभाग के मुताबिक मार्च 2023 से लेकर फरवरी 2024 के दौरान यहां 318619 टूरिस्ट व्हीकल मनाली आए। इससे पर्यटन विभाग को 6,84,56,300 का राजस्व मिला है।
विकास कार्य का ब्यौरा
पर्यटन विभाग के मुताबिक वर्तमान में चल रहे कार्य में मनाली वोल्वो बस स्डैंड के पास पार्किंग के सुधार पर करीब 18 करोड़ के तहत राशि खर्च होगी। इसी के साथ अलेऊ में उपवितरण प्रणाली के सुधार पर (ड्ब्ल्यूएसएस) पर 25 लाख खर्च किया जा रहा है। रागंड़ी में व्यास रिवर को बचाने के लिए (आर-वॉल) की ऊंचाई बढ़ाने पर 10 लाख की राशी खर्च होगी। (आर -वॉल)एस डब्ल्यू एम साइट पर 8 लाख की लागत से तैयार की जाएगी।