
नेशन न्यूज़, कुरुक्षेत्र । दिनाँक 22 मई को चंडीगढ़ में सांझा मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल की बैठक महानिदेशक परिवहन के साथ हुई।जिसमें मांग में शामिल सभी मांगो पर चर्चा हुई हैं।हरियाणा कुरूक्षेत्र रोडवेज़ में परिचालक पर कार्यरत कार्यरत नरेंद्र पांचाल ने बताया कि जिसमे ठेके की इलेक्ट्रिक बसों को सरकार बेड़े में शामिल करवाने के केश को सरकार के पास जाएगा। परिचालक को पे ग्रेड देने के लिए पुनः प्रस्ताव मांगा हैं जो सरकार के पास भेजा जाएगा। चालक व परिचालकों को एक माह में 15 रात्रि ठहराव का भुगतान की पावर महाप्रबंधको को दी जाएगी। 2002 के चालको को नियुक्ति तिथि पक्का करने व पुरानी पेंशन में सामिल करने के केश को जनर्लाइज करके सभी को पक्का करके पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा। चालक,परिचालक, निरीक्षक,उपनिरीक्षक व कर्मशाला के कर्मचारियों को मिलने वाले देय अर्जित अवकाश पूर्व की भांति एक वर्ष में 33 दिए जाएंगे।
वर्दी भत्ता 1350 से बढ़ाकर 2000 किया जाएगा व जुत्ता भत्ता 1000 से बढ़ाकर 1600 किया जाएगा। सेवानिवर्त के कर्मचारियों के आईकार्ड से no फ्री ट्रेवलिंग शब्द हटाया जायगा। 194 पोस्ट अड्डा इंचार्ज की बनाई गई हैं जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा ले ली गई हैं अब FD से मंजूरी ली जाएगी। कर्मशाला में ग्रुप D के 2018 के कर्मचारियों को कॉमन कडर से बाहर किया जाएगा और तकनीकी पदों प्रमोशन दी जाएगी। 2008 के भर्ती परिचालकों को उपनिरीक्षक के पद की प्रमोशन की दूसरी लिस्ट शीघ्र जारी की जाएगी। अम्बाला डिपो के स्वर्गीय राजबीर चालक के समझौते अनुरूप उसके पुत्र की नोकरी का पत्र जल्द जारी किया जाएगा। चालक व परिचालकों के साथ झगड़े मामले में शख्त कार्यवाही नियम बनाया जाएगा।सभी डिपो में कर्मचारियों से वरिष्ठयता आधार पर कार्य लिया जाएगा जिसका पत्र जल्द पुनः जरी किया जाएगा। चंडीगढ़ डिपो के झगड़े मामले में ठोस कार्यवाही की जा रही हैं।सभी महाप्रबन्धको को डिपो स्तर की मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यालय की ओर से जल्द पत्र जारी किया जाएगा।स्पेशल वेतन व्रद्धि देने के लिए पुनः कार्य वाही अमल लाए जाएगी।।