चंबा:फोन पर बात करते समय अचानक फट गया मोबाइल, युवती घायल; टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में मोबाइल फटने से एक युवती बुरी तरह से घायल हो गई। युवती फोन पर बात रही थी इसी दौरान ये हादसा पेश आया।
विकास खंड सलूणी के बिचुणी गांव में मोबाइल फटने से एक युवती बुरी तरह से घायल हो गई। उसे चंबा मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
किरण देवी (18) पुत्री चंदू राम निवासी गांव बिचुणी डाकघर खरोठी शनिवार शाम को मोबाइल पर रिश्तेदार से बात कर रही थी। उसी दौरान उसका मोबाइल फट गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विशाल महाजन ने बताया कि मोबाइल फटने से घायल युवती को उपचार के लिए चंबा लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर किया गया है।