चंबा के चार ब्लॉकों में खोली जाएंगी उचित मूल्य की दुकानें
तीसा के तहत खुशनगरी के वार्ड जुकयाणी और विकास खंड भटियात के तहत जतरून के जंगला के वार्ड नंबर दो में खुलेंगी।
चंबा। जिले के चार विकास खंडों के तहत आती पंचायतों में अब चार नई उचित मूल्य ही सहकारी दुकानें खुलेंगी। विभाग की ओर से इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।
29 जनवरी तक आवेदकों को अपने आवेदन विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। इसके बाद विभाग की ओर से आवेदनों की जांच की जाएगी।
इसके बाद छंटनी कर सूची जारी की जाएगी। जिले में उचित मूल्य की दुकानें विकास खंड मैहला के तहत आती ग्राम पंचायत फागडी के सिरैणा, सलूणी के तहत कन्धवारा के हियाण, तीसा के तहत खुशनगरी के वार्ड जुकयाणी और विकास खंड भटियात के तहत जतरून के जंगला के वार्ड नंबर दो में खुलेंगी।
कार्यवाहक जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि जिले के चार विकास खंडों में अलग-अलग जगह चार उचित मूल्य की सहकारी दुकानें खोली जाएंगी। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।
👇👇👇👇
साहो को मिला उप तहसील का दर्जा, 20 पंचायतों को मिलेगा लाभ
चंबा। साहो क्षेत्र के तहत आती करीब 20 पंचायतों को अब तहसील कार्यालय से संबंधित कार्याें के लिए चंबा का रुख नहीं करना पड़ेगा। मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने दोबारा साहो को उपतहसील बनाया है जिसे सरकार ने पहले सत्ता में आते ही डिनोटिफाई कर दिया गया था। बहरहाल दोबारा साहो उप तहसील नोटिफाई होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि पूर्व की भाजपा सरकार ने साहो को उपतहसील का दर्जा किया था लेकिन बाद में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया था। फरवरी 2023 को यह निर्णय प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लिया था। मात्र दो से तीन माह तक ही क्षेत्र की पंचायतों को उप तहसील की सुविधा मिल पाई थी। उपतहसील कार्यालय साहो में दोबारा खुलने से छह पटवार वृत कीड़ी, रान, साहो, मांडू, सिल्लाघ्राट और जड़ेरा की बीस ग्राम पंचायतें कीड़ी, सराहण, गुवाड़, अठलुई, रजिंडू, परौथा, पल्यूर, कुरैणा, सिल्लाघ्राट, जड़ेरा, पलुई, कैला, बाट, उटीप आदि के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। अब ग्रामीणों को 25 किलोमीटर का सफर कर चंबा का रुख नहीं करना पड़ेगा। ग्रामीणों के राजस्व संबंधी कार्य उपतहसील कार्यालय साहो में ही हो सकेंगे।