चंबा के चुराह क्षेत्र कलेल मे जमीन के लिए ली साढू की जान, भावला गांव में कहासुनी पर सिर पर बेलचे से किए वार
चंबा के भावला गांव में कहासुनी पर सिर पर बेलचे से वार, मौके पर तोड़ा दम
जिला चंबा के चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत भावला में जमीनी विवाद को लेकर हुई कहासुनी के दौरान गुस्साए व्यक्ति ने साढू के सिर पर बेलचे से वार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पुन्नू राम वासी गांव भरनोटी डाकखाना कल्हेल तहसील चुराह के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव का मंगलवार को मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी दपंत्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में नामजद पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी पति की तलाश की जा रही है। मृतक की पत्नी रत्तो ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि बताया कि पुन्नू राम के साथ उसकी शादी 20 वर्ष पहले हुई थी। रत्तो का कहना है कि शादी के बाद उसका पति मायके भरनोटी में घर जमाई के तौर पर रह रहा था। रत्तो का कहना है कि उसकी बड़ी बहन झांझो की शादी कलेरा गांव के राजकुमार उर्फ राजू के साथ हुई है। रत्तो का कहना है कि सोमवार दोपहर बाद उसकी बहन झांझो व जीजा राजू उसके घर भरनोटी आए थे।
सोमवार जब वह खाना बना रही थी तो उसकी बहन व जीजा ने जमीन को लेकर पति पुन्नू राम से बहसबाजी शुरू कर दी। रत्तो का कहना है कि बहसबाजी के दौरान गुस्साए जीजा राजू ने बरामदे में पड़ा बेलचा उठाकर पति पुन्नू राम के सिर पर दे मारा। बेलचे के वार से पुन्नू राम का सिर पर गहरी चोट आ गई। इसी बीच बहन व जीजा मौके से भाग गए। इसी बीच पति का अधिक खून बहने के कारण मौत हो गई। इसी बीच घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही तीसा पुलिस थाना से टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवारि