चंबा-तेलका मार्ग पर दोपहर के समय दौड़नी चाहिए एचआरटीसी की बस
चंबा- तेलका मार्ग पर दोपहर के समय परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ करने की मांग जोर पकडऩे लगी है। ग्रामीणों का तर्क है कि तेलका मार्ग पर दोपहर को निगम की बस सेवा न होने से निजी बसों व टैक्सी वाहनों में सफर करना पडता है। ग्रामीणों का तर्क है कि दोपहर के समय परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ होने से आठ पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीण देस राज, संजीव कुमार,संजय कुमार, विवेक कुमार, सुभाष कुमार,पवन कुमार,धर्म सिंह,हनीफ मुहम्मद,सुरेश कुमार व संजय कुमार आदि का कहना है कि वर्तमान में क्षेत्र में चंबा के लिए निगम की केवल एक ही बस लगी है, जोकि रोजाना सुबह 7 बजे गरझिंडू से चंबा के लिए चलती है, लेकिन दोपहर के समय निगम की कोई भी बस सेवा ना होने से लोगों को निजी बसों में सफर करना पड रहा है।
विवाह शादियों में यह समस्या और भी विकराल रूप उस समय धारण कर लेती है जब निजी बसों की बारात के लिए बुकिंग कर दी जाती है। ऐसे में लोगों को निजी वाहनों का सहारा लेने को मजबूर होना पडता है। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खु और उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से जनहित के मददेनजर तेलका के लिए दोपहर के समय निगम की बस सेवा की सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है