चंबा-पठानकोट एनएच पर 14 घंटे ठप रही आवाजाही
भूस्स्ख्लन से धंसी जमीन, एनएच पर आई दरारें, हजारों मणिमहेश श्रद्धालु हुए परेशान
चंबा-पठानकोट एनएच पर शुक्रवार देर शाम बारिश के कारण जगह-जगह भूस्ख्लन होने से करीब चौदह घंटे वाहनों की आवाजाही ठप रही। एनएच के अचानक बंद होने से हजारों मणिमहेश श्रद्धालु भी बीच राह में फंसकर रह गए हैं। इन श्रद्धालुओं ने विभिन्न जगह व वाहनों में रात गुजारी। शनिवार सवेरे एनएच प्रबंधन की ओर से मलबा व पत्थर हटाने का काम आरंभ किया गया। सवेरे करीब दस बजे एनएच पर वाहनों की आवाजाही आरंभ हो पाई। इसके बाद ही बीच राह में फंसे श्रद्धालुओं ने घर वापसी की राह पकड़ी। बहाली के बाद दोपहर बाद पठानकोट एनएच पर वाहनों ने सरपट दौडऩा आरंभ कर दिया है। पठानकोट एनएच के बंद होने के चलते समाचार पत्रों, दूध व सब्जी आदि की सप्लाई भी दोपहर बाद जिला मुख्यालय पहुंच पाई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम अचानक मूसलाधार बारिश का दौर आरंभ होने के कारण बनीखेत, लाहड़ू, नैनीखड्ड, दुनेरा व कटोरीबंगला सहित दस जगह भूस्ख्लन होने से भारी तादाद में मलबा व पत्थर गिरने से वाहनों की आवाजाही थम गई।
ऐसे में परिवहन निगम व छोटे वाहनों में घर को वापस लौट रहे हजारों श्रद्धालु भी बीच राह में फंसकर रह गए। रात को बारिश के लगातार जारी रहने से मलबा व पत्थर हटाने का काम आरंभ नहीं हो पाया। शनिवार सवेरे एनएच प्रबंधन की ओर से फील्ड स्टाफ को जेसीबी मशीनों संग मौके पर भेजकर यातायात बहाली का काम आरंभ कर दिया गया। सवेरे करीब साढ़े दस बजे पठानकोट एनएच दोबारा वाहनों की आवाजाही के लिए खुल पाया। उधर, एनएच उपमंडल बनीखेत के सहायक अभियंता ईं. प्रमोद शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण जगह-जगह भूस्ख्लन होने से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई थी।