चंबा में आज बिजली बंद रहेगी
चंबा। बिजली बोर्ड उपमंडल नंबर-एक के अधीन सुल्तानपुर अनुभाग के 11केवी फीडर के आवश्यक रखरखाव व मुरम्मत कार्य के चलतेआज तेरह दिसंबर शुक्रवार को मोहल्ला बालू, इंस्स्ट्रियल एरिया सुल्तानपुर, डिग्री कालेज चंबा, परेल, ओबडी मोहल्ला, घांघणी, चंबा व तडोली सहित आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति दोपहर एक से तीन बजे या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
यह जानकारी बिजली बोर्ड उपमंडल नं-एक के सहायक अधिशासी अभियंता हंसराज चौहान ने दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से बोर्ड की इस कवायद में सहयोग का आहवान किया है।