चंबा मे नाके पर पुलिस को देखकर भागा नशा तस्कर, डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार
एक तस्कर को 1 किलो 570 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र निवासी गांव लालुई, डाकघर सिल्लाघ्राट, तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है।
चम्बा में चिट्टे व चरस जैसे घातक नशे के खात्मे के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते कुछ माह से चरस के साथ चिट्टे के तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला गया है। पकड़े गए नशा तस्करों से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि मुख्य तस्करों को पकड़ा जा सके। ताजा मामले में चम्बा-साहो मार्ग पर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने एक तस्कर को 1 किलो 570 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र निवासी गांव लालुई, डाकघर सिल्लाघ्राट, तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है और चरस की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी एवं मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में टीम ने शनिवार देर रात चम्बा-साहो मार्ग पर फुलनुटाला के पास नाका लगाया था। इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान वहां से सुरेंद्र कुमार पैदल गुजर रहा था, जोकि पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने सुरेंद्र को पकड़कर उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से चरस बरामद हुई। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।