चम्बा के चुराह कळेल मे हत्या के आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
चंबा के कल्हेल में हुई हत्या को लेकर आरोपियों के साथ घटना स्थल पर जांच करती पुलिस टीम
आरोपियों को मौके पर लेकर जाकर की जांच-पड़ताल
कहां शुरू हुआ था विवाद और कहां की हत्या, के बारे में जाना
संवाद न्यूज एजेंसी
चुराह (चंबा)। पति के साथ मिलकर जीजा को मौत के घाट उतारने वाली साली को पुलिस रिमांड के दौरान उसी स्थान पर ले गई, जहां पर उसने अपने पति के साथ मिलकर अपने ही जीजा की हत्या की साजिश रची थी। वीरवार को तीसा थाना के प्रभारी अशोक कुमार की अगुवाई में जांच टीम दोनों आरोपियों को लेकर मृतक के घर पहुंची। यहां से उन्हें वहां ले जाया गया, जहां पर उन्होंने बेलचे से व्यक्ति की हत्या की थी। 20 जनवरी को आरोपी महिला और उसके पति ने भावला पंचायत में पुन्नू राम की बेलचे से वार कर हत्या कर दी थी। यह हत्या सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा पाने के उद्देश्य से की गई। आरोपी महिला मृतक की पत्नी की बड़ी बहन है। वीरवार को पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति से घटनाक्रम को दोबारा दोहराया। किस तरह से दोनों के बीच विवाद हुआ। उसके बाद बेलचे से कैसे मृतक के सिर पर वार किया। उसको लेकर पूरी जानकारी ली गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के साथ-साथ मृतक की पत्नी के भी बयान दोबारा कलमबद्ध किए। इस घटनाक्रम को लेकर पूरे जिले में निंदा हो रही है क्योंकि इस हत्या का कारण जमीन विवाद निकल कर सामने आया है। एक बहन ने अपनी ही छोटी बहन का सुहाग सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा हथियाने के लिए उजाड़ दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी जांच को अंजाम दे रही है। तीन दिन की रिमांड के बाद आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें