चम्बा के चुराह टेपा में आग का तांडव धू-धू कर जली गोशाला
टेपा पंचायत में अग्निकांड से हजारों का नुकसान होने का अनुमान, मवेशियों की बची जान
चुराह उपमंडल की दूरस्थ टेपा पंचायत में शुक्रवार सवेरे आग लगने से गोशाला जलकर राख हो गई। इस घटना में किसी तरह के जान व माल के नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल आग की इस घटना में आरंभिक तौर पर अस्सी हजार रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। पंचायत प्रधान की ओर से आगजनी की घटना की सूचना हल्का पटवारी को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार विशोगा गांव के जगदेव पुत्र धर्म सिंह की एक मंजिला मिट्टीशुदा गोशाला से अचानक आग की लपटें उठनी आरंभ हो गई। देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया
गोशाला को आग से घिरता देख पारिवारिक सदस्य व ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उन्होंने तुरंत गोशाला को भडक़ी आग पर काबू पाने के प्रयास आरंभ कर दिए, मगर आग के कारण गोशाला पूरी तरह जल गई। उधर, टेपा पंचायत के प्रधान ध्यान चंद ने बताया कि घटना में अस्सी हजार का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रभावित ग्रामीण को आगजनी की घटना में हुए नुकसान की भरपाई हेतु उपमंडलीय प्रशासन से हरसंभव आर्थिक मदद दिलवाई जाएगी। घटना के वक्त गोशाला में बंधे मवेशियों को चरने के लिए खुले में छोड़ा जा चुका था। अन्यथा आग की इस घटना में मवेशी चपेट में आ सकते थे।