चम्बा के चुराह सनवाल मे नर कंकाल और लापता व्यक्ति के भाई का होगा डीएनए टेस्ट
चंबा। सनवाल पंचायत के नाले में मिले नर कंकाल और आयल गावं से लापता व्यक्ति के भाई का पुलिस डीएनए परीक्षण करवाएगी। इसमें पुलिस ने लापता गोपाल के भाई के खून का सैंपल ले लिया है। चंबा मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से नर कंकाल की एक हड्डी ली जाएगी। खून और हड्डी को डीएनए परीक्षण के लिए पुलिस धर्मशाला फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। उसमें यह साफ हो जाएगा कि सनवाल में जो नर कंकाल मिला है, वह लापता गोपाल का है या नहीं। क्योंकि पुलिस इस बात को लेकर असमंजस मे है कि चार दिन पहले लापता व्यक्ति का कंकाल कैसे बन गया। हालांकि, शव को देख ऐसा लग रहा है कि उसे जंगली जानवरों ने बुरी तरह से नोचा है। फिलहाल, पुलिस ने उस कंकाल को मेडिकल कॉलेज चंबा के फोरेंसिक विभाग में भेज दिया है, जहां पर फोरेंसिक एक्सपर्ट नर कंकाल पर अध्ययन करेंगे। इस दौरान एक्सपर्ट यह भी पता लगाने का प्रयास करेंगे कि इस जिस व्यक्ति का यह कंकाल है, उसकी मृत्यु कितने दिन पहले हुई होगी। इस मामले में यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि कहीं कंकाल को लापता व्यक्ति के कपड़े पहनाकर उसे मरा हुआ बताने की साजिश तो नहीं रची गई है। इसी बात की सचाई का पता करने के लिए पुलिस हर पहलू से गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि नर कंकाल और लापता व्यक्ति के भाई के खून का डीएनए परीक्षण करवाया जाएगा