चम्बा तीसा मार्ग पर दो किलो से अधिक चरस के साथ पकड़ा निजी बस में सवार व्यक्ति
चंबा-तीसा मार्ग पर गुनू नाला में निजी बस में सवार यात्री को दो किलो 134 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि सोमवार को जब पुलिस की टीम ने गुनू नाला के पास नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक निजी बस में चरस तस्कर चरस लेकर जा रहा है। सूचना पाते ही पुलिस की टीम ने नाके से गुजरने वाली सभी बसों और अन्य वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान चांजू से चंबा जा रही एक निजी बस काे पुलिस ने रोका तो उसमें सवार विक्की निवासी भलूंई पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा। इसके चलते जब पुलिस ने उसे दबोचा और उसके सामान की तलाशी ली तो उसके पास चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को जब्त करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई को अंजाम दे रही है।