चम्बा बैरागढ़ मार्ग पर जीप से 24 स्लीपर बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
जीप में तिरपाल से ढककर देवदार के स्लीपरों की तस्करी करने वाले तीन लोगों को वन विभाग ने दबोचा है। यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी मसरूंड और रैपिट रिस्पांस की टीम ने की। टीम ने चंबा-बैरागढ़ मार्ग पर कोटी के पास नाका लगाया था। उसी दौरान एक जीप वहां पहुंची। तलाशी लेने पर उसमें देवदार के 24 स्लीपर बरामद हुए। इन स्लीपरों को लेकर जीप सवार लोगों से परमिट दिखाने को कहा गया। लेकिन, तीनों लकड़ी को लेकर कोई परमिट नहीं दिखा पाए। इसके चलते विभाग ने जहां लकड़ी को अपने कब्जे में लिया तो वहीं जीप में सवार तीनों लोगों को भी हिरासत में लिया। इतना ही नहीं, इस जीप के साथ एक अन्य कार भी जा रही थी। जिसे भी विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। नाके पर पकड़े गए देवदार के 24 स्लीपरों की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है
जीप में सवार कुमार पुत्र होशियारू निवासी गांव सुनडका डाकघर भलेई, राहुल शर्मा पुत्र चमारू राम निवासी गांव द्रबु डाकघर लिग्गा और भोटु पुत्र शरीफ मोहम्मद निवासी गांव ब्रंगाल को वन विभाग की टीम ने अपने हिरासत में लिया है। यह तीनों मंगलवार को अदालत में पेश किए जाएंगे। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी मसरूंड जगजीत चावला, रैपिट रिस्पांस टीम से वन खंड अधिकारी साहो सुरेश कुमार, वन रक्षक सिल्ला रोहित कुमार, वन रक्षक कल्हेल अतिरिक्त कार्यभार वन खंड छतरी इशांत धीमान, वन रक्षक कंदला अतिरिक्त कार्यभार मसरूंड़ तनु कुमारी, वन रक्षक तलाई बीट यदु कुमार शामिल रहे। जिन्होंने रविवार को नाका लगाकर देवदार पेडों की अवैध तस्करी को रोका। अब विभाग इस बात की भी शिनाख्त कर रहा है कि आखिरकार देवदार के स्लीपर किस जंगल से लाए गए थे