चम्बा शादी में शराब परोसने पर लगेगा 10 हजार जुर्माना
चंबा। शादी या अन्य प्रकार के आयोजनों में शराब परोसने पर दस हजार जुर्माना लगाया जाएगा। यह निर्णय ग्राम पंचायत लुज के गांव बिष्ठौ वनवास-प्रथम ने वार्षिक बैठक में लिया। इतना ही नहीं, यह जुर्माना आयोजक को दो दिन के भीतर भरना होगा। नशामुक्त अभियान के तहत ही पंचायत की ओर से यह निर्णय लिया गया है। पंचायत में प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ के तहत पंचायत में अब किसी भी प्रकार के डिस्पोजल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंध लगाने पर गांववासियों की ओर से विवाह-शादी में डिस्पोजल की जगह अब स्टील और अन्य प्रकार के धातुओं के बर्तनों की खरीद के लिए एक लाख पैंतालीस हजार छह सौ नब्बे रुपये की राशि भी जमा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्यावरण बचाने के लिए मार्च में प्रत्येक परिवार की ओर से स्वेच्छा से सरकारी-निजी भूमि और जंगलों में पौधरोपण किया जाएगा। जंगली जानवरों की ओर से खाने वाले फलदार सहित अन्य प्रकार के पौधरोपण का भी फैसला लिया गया। प्रजा सदस्य राज कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर गांव विष्ठौ वनवास-प्रथम जो पड़ोसी राज्य जेएंडके की सीमा के साथ लगते संसारी नाला से पांच किमी पीछे स्थित है, वहां बैठक का आयोजन किया गया। इसकी वार्षिक बैठक पांगी के रीति-रिवाज अनुसार प्रजा तंत्र के तहत हुई। इसमें देश-प्रदेश में चलाए गए अभियानों के तहत पर्यावरण सरंक्षण के तहत सर्वसम्मति से ही निर्णय लिए