7.3 C
New York
November 28, 2024
NationNews
Home » Blog » चार पोस्ट कोड का रिजल्ट आउट
Himachal

चार पोस्ट कोड का रिजल्ट आउट

चार पोस्ट कोड का रिजल्ट आउट

वर्ष 2022 में शुरू हुआ था भर्तियों का प्रोसेस, छह युवाओं को अनुबंध आधार पर नौकरी
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने लगभग दो साल से लटके चार पोस्ट कोड की भर्तियों के फाइनल रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिए। इन भर्तियों का प्रोसेस वर्ष 2022 से चला था। वर्ष 2022 में ही लिखित परीक्षा भी हो गई थी। इन चार पोस्ट कोड में 1006, 987, 968 और 966 पोस्ट कोड शामिल है। फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद छह बेरोजगारों को अनुबंध आधार पर नौकरी मिली है। जानकारी के मुताबिक मई, 2022 में भाषा एवं संस्कृति विभाग में पोस्ट कोड 1006 के तहत प्रेजरवेशन असिस्टेंट के तीन पदों को भरे जाने का प्रोसेस शुरू हुआ था। इन पदों के लिए 2113 ने आवेदन किया था, जिनमें 1639 स्वीकार किए गए थे। चार दिसंबर 2022 को हुई लिखित परीक्षा में 513 अभ्यर्थी अपीयर्ड हुए थे। रिटन टेस्ट में मैरिट में आए अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट 20 नवंबर, 2024 को तैयार किया गया। सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों में रोहित शर्मा रोल नंबर 100600268, बलवेंद्र रोल नंबर 100601028 और अंकित शर्मा रोल नंबर 100600368 शामिल हैं।
पोस्ट कोड 987 के तहत हिमाचल प्रदेश जनरल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट केमिस्ट के एक पद के लिए 2431 ने आवेदन किया था, जिनमें 2025 के आवेदन स्वीकार किए गए और दिसंबर 2022 में हुई लिखित परीक्षा में 449 अभ्यर्थी बैठे थे। मैरिट के बेस पर 19 नवंबर, 2024 को तैयार हुए रिजल्ट में जय भारती रोल नंबर 987000512 को सिलेक्ट किया गया। पोस्ट कोड 968 के तहत टेक्निकल एजुकेशन, वोकेशनल एंड इंडस्ट्री टे्रनिंग विभाग में होस्टल सुपरिंटेंडेंट/पीटीआई के एक पद के लिए 519 आवेदन आए थे, जिनमें 74 स्वीकृत हुए थे। नवंबर, 2022 को लिखित परीक्षा में 36 अभ्यर्थी बैठे थे। 19 नवंबर 2024 को इनका फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया। इसमें सौरभ डोगरा रोल नंबर 968000015 को सिलेक्ट किया गया है। इसी तरह लैंड रिकॉर्ड विभाग में असिस्टेंट प्रोग्रामर के एक पद के लिए 2542 आवेदनों में से 1501 स्वीकार किए गए थे। नवंबर 2022 में आयोजित लिखित परीक्षा में 370 ने एग्जाम दिया था। 18 नवंबर को फाइनल रिजल्ट में रोल नंबर 966000358 अनुपम सूद का चयन किया गया।

Related posts

एसपी ईल्मा अफरोज के मामले पर फिर खुलकर सामने आए सीपीएस राम कुमार चौधरी

Nation News Desk

हिमाचल के 13 उद्योगों में दवा उत्पादन पर लगी रोक, रिस्क बेस्ड इंस्पेक्शन के दौरान पकड़ी गई थीं खामियां

Nation News Desk

आईजीएमसी शिमला में दूरबीन की मदद से किया पेट के कैंसर से पीड़ित तीन मरीजों का ऑपरेशन

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!