चुराह में कल्हेल सडक़ पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, दो की मौत
चंबा के चुराह में कल्हेल सडक़ पर दर्दनाक हादसा, मौके पर तोड़ा दम
चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत कल्हेल के संपर्क मार्ग पर शनिवार शाम एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। कार में दो ही लोग सवार थे। हालांकि परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज नहीं किया है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर रोजनामचे में रपट डाल दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम कल्हेल के नैला संपर्क मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
परिणामस्वरूप इसमें सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसी बीच हल्का पटवारी भी मौके पर पहुंच गए, जहां मृतकों के परिजनों ने दुर्घटना को लेकर किसी तरह की पुलिसिया कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया निपटाकर जांच आरंभ कर दी है। तीसा पुलिस थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना को लेकर मृतकों के परिजनों ने किसी तरह की पुलिसिया कार्रवाई करवाने से इनकार किया था। इसके चलते परिजनों के ब्यान दर्ज कर रोजनामचे में रपट डाली गई है।