चेक से छेड़छाड़ कर ठगे पौने तीन लाख रुपए, सोलन पुलिस ने कपूरथला से दबोचे शातिर
सोलन पुलिस ने कपूरथला से दबोचे शातिर, तीनों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस थाना सदर सोलन के अंतर्गत चेक से छेडख़ानी कर लाखों रुपए की हेराफेरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने संबंधित बैंक कर्मी द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरते जाने पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की है। बीते 31 जुलाई को संदीप उप्पल निवासी सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इन्होंने चेक नंबर 475543 दिनांक 29-07-2024 को दो लाख 70 हजार रुपए की राशि को अपने माध्यम से आरटीजीएस द्वारा मैसर्ज एशियन पेंट्स लिमिटेड के पक्ष में जारी किया था, जिसे इन्होंने उसी दिन पीएनबी सोलन में जमा करवा दिया था। जब यह पेमेंट का ब्यौरा लेने के लिए बैंक की ब्रांच में गए तो बैंक अधिकारी ने बताया कि आरटीजीएस हो चुका है, लेकिन आरटीजीएस नहीं हुआ था, जिस पर यह दिनांक 30 जुलाई को दोबारा अपनी पीएनबी की शाखा सोलन में गए और इस संबंध में पूछा।
इस दौरान उन्हें पता चला कि इनके उसी चेक को एशियन पेंटस के स्थान पर गुरदिता सिंह नाम से किसी व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ की गई। इसके अलावा खाता संख्या व आईएफएससी कोड के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी और दो लाख 70 हजार रुपए की राशि गुरदिता नामक व्यक्ति के अकांउट में डाल दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पाया गया आरोपियों द्वारा गुरदिता के नाम के व्यक्ति के अकाउंट का इस्तेमाल करके उससे 50 हजार रुपए की राशि हनी कुमार नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर की गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा गहनता से जांच करके आरोपियों की तालाश शुरू कर दी गई। जांच में पुलिस को पता चला कि मामले में संलिप